नमस्कार मेरे प्रिय मित्रों आज हम बात करेंगे पर्सनल ब्लॉग मीनिंग इन हिंदी (Personal Blog Meaning In Hindi ) के टॉपिक के बारे में और जानेंगे कि Personal Blogging क्या होती है , Personal Blog क्या होता है और Personal Blog बनाने के क्या फायदे हैं।
ऐसे तो मित्रों आपने कहीं ना कहीं यूट्यूब पर या गूगल पर पर्सनल ब्लॉगिंग, पर्सनल ब्लॉग या ब्लॉगिंग के बारे में जरूर सुना होगा तो आपने यह भी सुना होगा कि इनकी मदद से आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते हैं।
तो आज हम बात करेंगे कि आखिरकार यह पर्सनल ब्लॉगिंग क्या होती है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़िएगा। Personal Blogging के बारे में जाने से पहले हम यह जान लेते हैं कि ब्लॉगिंग क्या होती है –

Blogging Hindi Meaning (ब्लॉगिंग का अर्थ)
ब्लॉगिंग का मतलब होता है वह सभी कार्य जिसमें आप एक ब्लॉग बना कर उस पर लोगों के लिए Useful Content को पोस्ट करते हैं इस Complete Process के अंदर SEO, Internal Linking, Link Building, Post Design & Sharing आदि आते हैं।
कहा जाए इंटरनेट जो भी information उपलब्ध है वो किसी ना किसी ब्लाॅग द्वारा share की गई है। यदि आपके पास भी किसी चीज़ के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप उसे ब्लॉगिंग की मदद से लोगों तक पहुंचा सकते हो।
ब्लॉगिंग करने के लिए ब्लॉग बनाने की जरूरत होती है और अपने ब्लॉग में लोगों के लिए उपयोगी कंटेंट को डालना होता है। ब्लॉग में पोस्ट डालने या कंटेंट डालने हैं काम आप चाहो तो अकेले भी कर सकते हो या कोई team बनाकार भी कर सकते हो।
Personal Blog meaning in Hindi ( Personal Blog क्या होता है )
Personal Blog का मतलब ऐसा ब्लॉग जिसे किसी एक व्यक्ति के द्वारा चलाया जाता है और वह व्यक्ति व्यक्तिगत (Individual)रूप से अपनी बातों और जानकारी को अपने ब्लॉग की मदद से दूसरों को शेयर करता है इस तरह के ब्लॉग को Personal Blog कहते है और ब्लॉगिंग करने का यह तरीका Personal Blogging कहलाता है। इस तरह मैं कह सकता हूं कि मैं भी Personal Blogging करता हूं।
Internet में आपने बहुत से ब्लॉग जरूर देखे होंगे लेकिन इन सारे ब्लॉग का पर्सनल ब्लॉग होना जरूरी नहीं है उनमें बहुत से ब्लॉग ग्रुप ब्लॉग भी हो सकते हैं जो किसी team member द्वारा मैनेज किए जाते हैं इस तरह की ब्लॉगिंग को Group Blogging कहते हैं।
आप इंटर में बहुत से ब्लॉग को देख सकते हैं जैसे की न्यूज़ ब्लॉग या कोई बहुत बड़ा ब्लॉग जिसमें daily बहुत ज्यादा कंटेंट पब्लिश होता है आदि Group Blog के उदाहरण है। इस तरह के ब्लॉग में कई Author द्वारा पोस्ट लिखे जाते है।
Personal Blog के फायदे
दोस्तों पर्सनल ब्लॉग बनाने के बहुत सारे फायदे हैं इसमें आपको किसी के under काम नहीं करना पड़ता है आपका जब भी काम करने का मन हो तब आप अपने काम को कर सकते हो।
जबकि यदि आप किसी दूसरे के लिए काम करोगे तो आपको सही समय में अपने काम को करना होगा। Personal Blog में आप जो भी Earning करोगे उसे आप अपने पास रख सकते हो किसी भी दूसरे के साथ share करने की जरुरत नहीं होती है।
जबकि दी आप किसी के लिए काम करोगे या उसके under काम करोगे तो आपको एक Fix Money ही देगा। Personal Blog में यदि आपका content viewer को अच्छा लगा तो वह आपको social media के माध्यम से जुड़ सकता है।
जबकि आप यदि किसी के Under काम करते हो तो वह Viewer उस ब्लॉग के Owner के साथ जुड़ेगा ना की आपके साथ। Personal Blogging करने पर आप अकेले रहेंगे और आपको पूरी Freedom रहेगी और आप किसी भी तरह का content लिख सकते हो जो आपको पसंद को किसी की कोई रोक टोक नहीं होगी।
जबकि यदि आप दूसरों के लिए काम करते हो तो आपको उनके मुताबिक टॉपिक पर कंटेंट लिखना होगा चाहे आपकी इच्छा हो या ना हो। इस तरह कहा जा सकता है कि Personal Blogging के बहुत से फायदे हैं लेकिन कुछ Problem भी पर्सनल ब्लॉगिंग में उठानी पड़ सकती है आइए उसके बारे में जानते हैं।
Personal Blog की Problems
Personal Blog में अपने ब्लॉग के सारे काम को खुद से सीखना और करना होता है। किसी भी तरह की आपके ब्लॉग में technical error या problem आ जाए तो उस प्रॉब्लम को अकेले खुद से सही करने में बहुत ज्यादा प्रॉब्लम होती है और बहुत सा समय बर्बाद हो जाता है।
Personal Blog में आपको अपना content और Keyword को खुद से Research करना पड़ता है और खुद ही लिखना पड़ता है। इन सबके अलावा आप अपने ब्लॉग में कम articles ही पोस्ट कर पाओगे जबकि Group Blogging में आपके पास कई Author की team होती है जो बहुत सारा content सकती है जिससे आपके ब्लॉग में ज्यादा से ज्यादा पोस्ट होंगे।
Personal Blog से पैसे कैसे कमा सकते हैं
दोस्तों जब भी कोई व्यक्ति अपना ब्लॉग बनाता है तो वह यह जरुर सोचता है कि वह अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकें तो बताना चाहूंगा आप पर्सनल ब्लॉग बनाकर और उसे कई तरह से monetize करके पैसे कमा सकते हो। आप अपने ब्लॉग को गूगल के Advertisement द्वारा और Affiliate Marketing द्वारा Monetize कर सकते हो और अपने ब्लॉग से Earning Kar सकते हो।
Personal Blog कैसे बनाएं ( How to make Personal Blog in Hindi)
दोस्तों Personal Blog बनाना बहुत ही आसान होता है आप बहुत ही आसान तरीकों से अपना Personal Blog बना सकते हैं। दोस्तों ब्लॉग बनाने के बहुत से तरीके हैं जिसमें आपको कुछ तरीकों में पैसे की जरूरत पड़ती है और कुछ तरीके बिल्कुल फ्री हैं। आज मैं आपको फ्री तरीके से अपना पर्सनल ब्लॉग कैसे बनते है सिखाऊंगा।
अपना Blog बनने के लिए आपके पास बस एक Email होना चाहिए और उसके बाद आपको Google में Blogger.com Search करना होगा। फिर आपको Blogger Website को Open Karna होगा और आगे की सम्पूर्ण जानकारी के लिए हमारी इस Post पढ़ सकते हैं।
Conclusion
जैसा कि मित्रों मैं आशा करता हूँ हमारे द्वारा लिखी गई पोस्ट Personal Blog meaning in Hindi में दी गई जानकारी आपको पसंद आयी होगी और आपके सरे सवालों का जबाब आपको मिल गई होगा लेकिन यदि फिर भी यदि आपके मन में किसी तरह का सवाल आ रहा है तो आप बेहिचक Comment कर पूंछ सकते है
मैं आपको जल्द से जल्द जबाब देना की कोशिश करूँगा और दोस्तों हमारी इस Post को अपने करीबियों और दोस्तों के साथ Share करना न भूले जिससे उन्हें भी Personal Blog के बारे में जानकारी मिल सके।