हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे Liability kya Hoti hai ? तथा यह कितने प्रकार की होती है। तो चलिए शुरू करते है।

Table of Contents
Liability kya Hoti hai ? ( What is Liability in Accounting in Hindi )
देनदारियां वो होती है जो हम अपनी पुंजी (Capital) को बढ़ाने के लिए किसी से लोन ले लेते हैं या फिर हम अपने लेनदारों से उधार पर लेते हैं Liabilities जिसे हिंदी में दायित्व,कर्ज या ऋण कहा जाता है।
देनदारियों के प्रकार ( Types of Liabilities in Hindi )
दायित्व दो प्रकार के होते हैं
1.वर्तमान देनदारियां (Current Liabilities)
2.गैर मौजूदा देनदारियों (Non-current Lisbilities)
वर्तमान देनदारियां क्या है? ( What is Current Liabilities in Hindi )
वे सभी दायित्व जिनका भुक्तान एक बर्ष के अंदर या अबधि में किया जाता है उसे current liabilties या वर्तमान दायित्व कहा जाता है इसे अल्पकालिक दायित्व भी कहते है इनका भुक्तान एक फाइनेंसियल बर्ष में किया जाता है।
बर्तमान देनदारी के निम्न उद्हारण
- कर्मचारी वेतन ( Salaries to Employee)
- अल्पकालिक दायित्व (Short-Term Borrowings)
- बैंक ओवरड्राफ्ट (Bank Overdraft)
- अल्पकालिक ऋण (Short-Term Loan)
- बिजली खर्चे (Electricity Expenses)
- देय आय कर (Income tax Payable)
Must Read: Happiest minds share price target 2023, 2025, 2030, 2040 & share history
Must Read: Hedera Hashgraph (Hbar) Price Prediction 2023, 2025, 2030, 2040, 2050
Must Read: Mogo Inc Stock Forecast Price and Predictions Target Canada
Must read: Bitcoin (BTC) forecast Price Prediction 2022 2025 2030 2040 to 2050
गैर मौजूदा देनदारियों क्या है? (What is Non-current Liabilities in Hindi )
वे सभी दायित्व जिनका भुक्तान एक एक बर्ष या उससे अधिक अबधि के लिए किया जाता है नॉन करंट दायित्व कहा जाता है इसे दीर्घकालीन दायित्व भी कहते है इसका भुक्तान एक फाइनेंसियल बर्ष से अधिक अबधि के लिया किया जाता है।
नॉन करंट देनदारी के निम्न उद्हारण
- दीर्घकालीन दायित्व (Long-term Borrowings)
- दीर्घकालीन ऋण (Long-term Loan)
- बांड, डिबेंचर (Bonds, debentures)
- विलंबित कर उत्तरदायित्व (Deferred tax Liabilities)
- पट्टा भुगतान जो एक वर्ष से अधिक के लिए देय नहीं हैं (Lease Payments)
Must Read Rivian stock price prediction 2023, 2025, 2030, 2040, 2050
Must Read: Crowdstrike stock Forecast 2022, 2023, 2025, 2030, 2040