क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसा कमाया जा सकता है

नमस्कार दोस्तों आप भी ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हो और यदि आपके पास लैपटॉप या कंप्यूटर नहीं है और पैसों की कमी की वजह से आप उन्हें नहीं खरीद सकते हो लेकिन फिर भी यदि आप ब्लॉगिंग करना चाहते हो।

तो आज मैं आपको बताऊंगा आप कैसे मोबाइल से ब्लॉगिंग कर सकते हो और क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसा कमाया जा सकता है।

तो आपको भी यदि इन सवालों का जवाब चाहिए तो इस पोस्ट को अंत तक जरुर पढ़ें।

kya-mobile-se-blogging-kar-paisa-kamaya-ja-sakta-hai

Blogging Kya Hai – ब्लॉगिंग क्या है

मैं आशा करता हूं कि आपको पता होगा कि ब्लॉगिंग क्या है किंतु यदि आपको नहीं पता तो मैं आप बताना चाहूंगा ब्लॉगिंग उस कंपलीट प्रोसेस को कहते हैं जिसमें आप एक ब्लॉग बना कर उस पर लोगों के लिए Useful Content को पोस्ट करते हैं इस Complete Process के अंदर SEO, Internal Linking, Link Building, Post Design & Sharing आदि आते हैं।

जैसा कि दोस्तों आपको पता चल गया होगा कि ब्लॉगिंग क्या है तो हम अब आगे बात करेंगे कि Kya Mobile Se Blogging Karke Paise Kamaye Ja Sakte Hai.

क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसा कमाया जा सकता है

दोस्तों आज मैं आपको बताना चाहता हूं कि मैंने भी अपनी ब्लॉगिंग की शुरुआत मोबाइल से ही की थी जिसमें मैं कुछ ऐप द्वारा ब्लॉगिंग के सारे काम करता था हां कुछ दिक्कतें होती थी पर मैं अपना सारा काम मोबाइल के द्वारा कर पाता था।

ठीक मेरी तरह आप भी मोबाइल से ब्लॉगिंग से पैसे कमा सकते हो

ब्लॉगिंग से पैसे कमाना इस बात पर निर्भर नहीं करता कि आप ब्लॉगिंग किस प्लेटफार्म और किस डिवाइस से कर रहे हो

एक successful blogger बनने के लिए बस आपको useful & valuable content create करना होगा और blogging की strategy को फॉलो करना पड़ेगा जिससे आप अपने blog को Google पर rank करा सको और अपने ब्लॉग पर ट्रैफिक ला सको आपके ब्लॉग में जितना ज्यादा traffic आएगा आप उतना ज्यादा पैसे कमा सकोगे।

मोबाइल से ब्लॉगिंग कैसे करें

दोस्तों आप मोबाइल से ब्लॉगिंग करना ब्लॉगर या वर्डप्रेस किसी भी प्लेटफार्म से चालू कर सकते हो

किसी भी प्लेटफार्म से चालू करने से पहले आपको उन प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना होगा

ब्लॉगर पर आप सिंपल अपने गूगल अकाउंट या किसी ईमेल से अपना अकाउंट बनाकर अपना ब्लॉग बना सकते हो

और जैसा कि आपको पता होगा की WordPress के लिए आपको एक Hosting और Domain की जरूरत होती है आप इन दोनों को खरीदकर वर्डप्रेस पर एक अकाउंट बना सकते हो फिर अपना ब्लॉग वहां बना सकते हो।

यदि आप चाहो तो अपने ब्लॉग में शुरू का काम जैसे कि Theme Customization और बाकी सेटिंग के काम को आप किसी फ्रेंड के लैपटॉप से या cyber cafe में जाकर कर सकते हो।

लेकिन आपको ऐसी सुविधा नहीं मिल पा रही है तो भी आप अपने मोबाइल से भी थीम कस्टमाइजेशन और बाकी सेटिंग के काम को कर सकते हो।

एक बार आप जब यह सब काम कर लेते हो तो आपको केवल Content को रिसर्च करना है और उसे लिखने की जरूरत होती है जिसे आप अपने मोबाइल से बड़ी आसानी से कर सकते हो।

ब्लॉग के लिए मोबाइल से कंटेंट रिसर्च कैसे करें

दोस्तों आप अपने मोबाइल से भी Content और Keyword का रिसर्च कर सकते हो मैं कुछ वेबसाइट के बारे में बताऊंगा जिनकी वजह से आप फ्री में अपने लिए Best Keyword ढूंढ सकते हो।

  • Ubersuggest
  • Keywordtool.io
  • Answer the public
  • Quora
  • Google search tool
  • people ask questions
  • Related keywords (LSI Keyword)
  • Longtail keyword Finders
  • Google keywords planner

आप इन वेबसाइटों को अपने मोबाइल से बड़ी ही आसानी से एक्सेस कर सकते हो और इनका use करके आप एक अच्छे कीवर्ड को ढूंढ सकते हो।

ब्लॉग के लिए मोबाइल से कंटेंट कैसे लिखें

आप चाहो तो Direct blogger या WordPress पर अपना Content लिख सकते हो लेकिन वह बस आपको थोड़ा कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि मोबाइल की स्क्रीन काफी छोटी होती है।

इसलिए आप अपने कंटेंट को लिखने के लिए Google Doc का use कर सकते हो जहां पर आप Type करके या बोलकर भी बड़ी आसानी से अपना कंटेंट लिख सकते हो।

यह ऐप आपको प्ले स्टोर में देखने को मिल जाएगा।

जब एक बार आप कंटेंट लिख लो तब उसे कॉपी करके Blogger अथवा वर्डप्रेस किसी भी प्लेटफार्म में पेस्ट कर सकते हो फिर उसे वहां Customize कर कर Post को Publish कर सकते हो।

मोबाइल से ब्लॉग का Theme Customization कैसे करें

अपने मोबाइल से Theme को customize करने के लिए QuickEdit Text Editor App का उपयोग कर सकते हैं।

आप इस ऐप की मदद से बड़ी आसानी से अपने theme की coding में changes कर सकते हैं।

Conclusion

जैसा कि दोस्तों मैं ऐसा करता हूं आपको अपने प्रश्न क्या मोबाइल से ब्लॉगिंग करके पैसा कमाया जा सकता है का उत्तर मिल गया होगा।

तो जाओ दोस्तों आप जल्द से जल्द अपने मोबाइल की मदद से अपना ब्लॉग बना लो और और उसमें अच्छा से अच्छा कंटेंट डालना शुरू करदो और ब्लागिंग सेे ढेर सारे पैसे कमाओ।

यदि दोस्तों आपके मन में किसी भी तरह का प्रश्न रह तो Comment कर जरूर पूछे मैं जल्द से जल्द जबाब देने की कोशिश करूँगा और यदि आपको हमारी post पसंद आयी है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Share करना न भूले।

Leave a Comment

which cryptocurrency is best? Meta Verified Facebook and Instagram to get paid verification badge IND vs AUS 3rd Test Border Gavaskar Trophy 2023 Greece train collision at least kills 32 and injures 85 full hd dr babasaheb ambedkar hd wallpaper latest Free Download 2023