Greece में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण Accident 32 लोगो की मौत हादसे में 85 लोगों के घायल की खबर

Greece : ग्रीस के लारिसा शहर के बाहर दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण एक्सीडेंट में मरने वालों की संख्या 26 से बढ़कर 32 हो गयी है. इस हादसे में 85 लोगों के घायल होने की खबर है Greece में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण Accident 32 लोगो की मौत हादसे में 85 लोगों के घायल की खबर  मिली जानकारी के मुताबिक, घायलों में कई लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अनुमान लगाया जा रहा है कि मरने वालों का आंकड़ा और बढ़ सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो हादसा देर रात हुआ. दुर्घटना की  वजह क्या है, फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है. घटना स्थल पर अभी भी राहत और बचाव कार्य जारी है। Greece mein do trainon ke bich Hui bhishan accident 32 logon ki maut hadse mein 85 log Ghayal ki khabar

भीषण एक्सीडेंट को लेकर ग्रीस के थिसली इलाके के गवर्नर ने बताया कि एक यात्री ट्रेन एथेंस से उत्तरी शहर थेसालोनिकी की तरफ जा रही थी, वहीं एक दूसरी मालगाड़ी थेसालोनिकी से लारिसा की तरफ आ रही थी. इन दोनों ट्रेनों की लारिसा शहर के बाहर टक्कर हो गई ।

Greece में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण Accident 32 लोगो की मौत हादसे में 85 लोगों के घायल की खबर
Greece में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण Accident 32 लोगो की मौत हादसे में 85 लोगों के घायल की खबर

हादसा इतना भीषण है कि हादसे के बाद रेस्क्यू में मदद के लिए सेना बुलाई गई है, वहीं अस्पतालों में इमरजेंसी लगा दी गई है. इस घटना की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रेन के डिब्बे किस तरह आग की चपेट में हैं. इसके अलावा कुछ डिब्बे भी पटरी से उतरे हैं।

Greece mein do trainon ke bich Hui bhishan accident 32 logon ki maut hadse mein 85 log Ghayal ki khabar

लोग दहशत में हैं ?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रेन में करीब 350 यात्री सफर कर रहे थे. हादसे के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि रेस्क्यू के दौरान करीब ढाई सौर लोगों को बचा लिया गया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे के बाद वहां कोहराम मच गया और लोग चिल्लाने लगे। 

Greece में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण Accident 32 लोगो की मौत हादसे में 85 लोगों के घायल की खबर
Greece में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण Accident 32 लोगो की मौत हादसे में 85 लोगों के घायल की खबर

टक्कर के बाद ट्रेन में लगी आग?

थिसली क्षेत्र के गवर्नर ने हादसे के बारे में अधिक जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि एक यात्री ट्रेन उत्तरी एथेंस से थेसालोनिकी जा रही थी। उसी समय थेसालोनिकी से लारिसा शहर की ओर एक मालगाड़ी आ रही थी।

Greece में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण Accident 32 लोगो की मौत हादसे में 85 लोगों के घायल की खबर
Greece में दो ट्रेनों के बीच हुई भीषण Accident 32 लोगो की मौत हादसे में 85 लोगों के घायल की खबर

लारिसा के पास दोनों ट्रोन आमने-सामने टकरा गए। राज्यपाल ने कहा, “टक्कर के बाद पैसेंजर ट्रेन के। Greece mein do trainon ke bich Hui bhishan accident 32 logon ki maut hadse mein 85 log Ghayal ki khabar .

3/5 - (2 votes)

Leave a Comment

which cryptocurrency is best? Meta Verified Facebook and Instagram to get paid verification badge IND vs AUS 3rd Test Border Gavaskar Trophy 2023 Greece train collision at least kills 32 and injures 85 full hd dr babasaheb ambedkar hd wallpaper latest Free Download 2023