हेलो दोस्तों आज हम आपको बताएँगे Gala Token kya hai तथा यह कैसे काम करता है साथ ही इसका future कैसा हो सकता है।

Gala Token Kya hai ?
Gala Games एक ब्लॉकचैन गेमिंग प्लेटफॉर्म है । Gala Token की स्थापना 2019 में एरिक शिरमेयर ने की थी। एरिक शिरमेयर एक पॉपुलर गेम ज़िन्गा (Zynga) के भी सह-संस्थापक थे। Games GALA एक ऐसी कंपनी है जिसका उद्देश्य खिलाड़ियों को उनके गेम पर नियंत्रण देकर गेमिंग उद्योग की दिशा बदलना है।
जुलाई 2019 में लॉन्च होने के बाद से, गाला गेम्स में 1.3 मिलियन मासिक सक्रिय उपयोगकर्ता हो गए हैं, और 26,000 एनएफटी बेचे गए हैं, जिसमें सबसे महंगे टुकड़े का मूल्य $ 3 मिलियन है।
GALA TOKEN GALA के संस्थापक कौन हैं ?
Gala Games की स्थापना जुलाई 2017 में एरिक शिरमेयर द्वारा की गई है। gala games के साथ एरिक शिरमेयर एक पॉपुलर गेम ज़िन्गा ( Zynga ) के भी सह-संस्थापक ( co-founder ) रह चुके है। एरिक शिरमेयर के नेतृत्व में, Zynga ने Poker, Mafia Wars और Farmville जैसी लोकप्रिय हिट्स लॉन्च कीं। शिरमेयर ने ब्लॉकचैन-आधारित गेम नेटवर्क बनाने और खिलाड़ियों को अपने गेम का अधिक स्वामित्व देने के लिए जुलाई 2019 में गाला गेम्स लॉन्च किया।
गाला गेम्स की टीम में कुल मिलाकर 60 कर्मचारी हैं।
Gala TOKEN GALA को क्या खास बनाता है ?
जैसा की पहले ही बताया गया है gala games एक ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी पर based है जिसके वजह से गेम पर पूरा स्वामित्व यूजर का होता है तथा यूजर सेफ्टी के साथ गेम का आनंद ले सकता है। ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी होने की वजह से यह गेम ज्यादा आकर्षक तथा मजेदार होते है।
GALA TOKEN इको सिस्टम कितना सुरक्षित है ?
Gala games BSC ( Binance Smart Chain ) और ETH ( Ethereum ) पर बनाया गया है एथेरेयम और binance Smart Chain दोनों ही वर्ल्ड की बेस्ट ब्लॉकचैन है जिसको हैक करना मुश्किल है इस वजह से यह टोकन पूरी तरह से safe कहा जा सकता है।
कितने गाला गेम्स (GALA) कोइन्स प्रचलन में हैं ?
Gala Token की अधिकतम सप्लाई 35 बिलियन है। जिसमे से वर्तमान में, लगभग 7 बिलियन GALA Token प्रचलन में है।
- Total Supply : 35,240,112,493 ( Coinmarket के हिसाब से )
- Circulating Supply : 6.98B GALA ( Coinmarket के हिसाब से )
अगले 5 सालों में गाला टोकन का प्राइस क्या होगा ?
जिस हिसाब से सभी देश क्रिप्टोकोर्रेंसी और ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी का समर्थन कर रहे साथ ही आज के टाइम लोग एडवांस चीज़े करने में विश्वास रख रहे है आने वाले समय में Gala Token भी अच्छा मोटा मुनाफा अपने यूजर को दे सकता है गेमिंग इंडस्ट्री की वजह से अगले 5 साल में यह टोकन 50 डॉलर को भी टच कर दे तो कोई बड़ी बात नहीं होगी।
Gala Token Game List
Gala games के पास अभी वर्तमान में ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजीपरआधारित 15 गेम है जिसमे से 4 गेम्स Gala Games द्वारा Developed किये है जो इस प्रकार है।
1. Fortitude :
Gala games के अंतर्गत पहला गेम Fortitude है जो Tower Dafence टाइप का गेम है यूजर इस गेम को सिर्फ पर्सनल कंप्यूटर पर ही खेल सकते है अभी इसका मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
2. GRIT :
Gala games के अंतर्गत दूसरा गेम GRIT है जो Battle Royals टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) पर ही खेल सकते है अभी इसका मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
3. Battlestar Galactica :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Battlestar Galactica जो Strategy टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) पर ही खेल सकते है अभी इसका मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
4. Eternal Paradox :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Eternal Paradox जो Turn Based RPG टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) और मोबाइल पर भी खेल सकते है ।
5.Spider Tanks :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Spider Tanks जो PvP Brawler टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) और Mac पर ही खेल सकते है अभी इसका मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
6.Town Crush :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Town Crush जो Match-Three टाइप का गेम है यूजर इस गेम को Browser पर खेल सकते है।
7.Superior :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Superior जो Third-Person Shooter टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) पर ही खेल सकते है अभी इसका मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
8.The Walking Dead: Empires :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है The Walking Dead: Empires जो Survival MMORPG टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) पर ही खेल सकते है अभी इसका मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
9.Legends Reborn :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Legends Reborn जो Card,Strategy टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) और Mac पर ही खेल सकते है अभी इसका मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
10.Town Star :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Town Star जो Simulation टाइप का गेम है यूजर इस गेम को Browser पर खेल सकते है।
11.Mirandus :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Mirandus जो Fantasy RPG टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) पर ही खेल सकते है अभी इसका मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
12.Legacy :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Legacy जो Business Sim टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) और Mac पर ही खेल सकते है अभी इसका मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
13. Last Expedition :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम Last Expedition जो Survival FPS टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) पर ही खेल सकते है अभी इस का मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
14.Echoes Of Empire :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Echoes Of Empire जो Strategy टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ) और Mac पर ही खेल सकते है अभी इसका मोबाइल version उपलब्ध नहीं है।
15.Champions Arena :
इस लिस्ट में अगला गेम का नाम है Champions Arena जो Turn Based RPG टाइप का गेम है यूजर इस गेम को PC ( पर्सनल कंप्यूटर ),Android और IOS पर खेल सकते है
Gala token को कहीं से खरीद सकते हैं ?
आज के टाइम में बहुत सारे क्रिप्टोकोर्रेंसी एक्सचेंज मार्किट में है पर सभी एक्सचेंज पर ट्रस्ट नहीं किया जा सकता है
मेरे द्वारा भारत और वर्ल्ड के कुछ पॉपुलर एक्सचेंज की लिस्ट और लिंक दी गयी है आप डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके इन एक्सचेंज को ज्वाइन कर सकते है
- Binance ( World best Exchange )
- Wazirx ( India No. Exchange )
- Unocoin
- Coinbase
Disclaimer: कृपया ध्यान दें कि क्रिप्टो बाजार जोखिम से भरा है इसलिए अपने जोखिम पर निवेश करें। यह लेख केवल सूचना के उद्देश्यों के लिए लिखा गया था और गाला क्रिप्टो डेटा के आधार पर कीमत की भविष्यवाणी की गई थी।