Bulk Posting Kya Hai – Bulk Posting Meaning in Hindi

दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं Bulk Posting Kya Hai  – Bulk Posting Meaning in Hindi मुझे यकीन है कि आप लोग आज का ब्लॉग पोस्ट starting से लेकर And तक जरूर पढ़ेंगे क्योंकि आज का जो Topic है बहुत ही ज्यादा interesting and useful होने वाला है दोस्तों बल्क पोस्टिंग किस लिए उपयोग किया जाता है। 

इसका क्या मतलब होता है और Bulk Posting SBI एसबीआई में ही क्यों उपयोग किया जाता है उन सभी तमाम जानकारी को आज के इस ब्लॉग पोस्ट में जानेंगे हम आशा करते हैं कि आप इस आर्टिकल को स्टार्टिंग से लेकर लास्ट तक जरूर पड़ेंगे तो बिना किस देरी के आज के विषय में बात करते हैं। 

जैसा कि आप सभी को हम बताएं कि बल्क पोस्टिंग बैंक के ही कार्यों में उपयोग होने वाला एक बैंकिंग service होता है जिसकी मदद से हम सभी लोग घंटो का काम मिनटों में कर सकते हैं बल्क पोस्टिंग का नाम सुनकर ही पता लग जाता है कि इस सर्विस का उपयोग एक साथ बहुत सारे कार्यों को अंजाम देने के लिए उपयोग में लाया जाता होगा ।

अगर आपको किसी भी व्यक्ति के अकाउंट में पैसे भेजने होते हैं या फिर पैसे मंगवाने होते हैं तो इसके लिए आपको कुछ समय लगता है चाहे आप इंटरनेट बैंकिंग से करें या फिर बैंक जाकर खुद ट्रांजैक्शन करें आपको Something 5 से 10 मिनट का समय इसमें जरूर लगता है। 

अगर आपको मात्र 2 से चार बैंक अकाउंट में पैसे भेजने हो या निकलवाने हो तब तो आपको किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होगी यदि मान कर चलिए अगर आपको बहुत सारे अकाउंट में पैसे भिजवाने हो तब तो आपको बहुत ही ज्यादा समय उस काम में लग जाएगा hope यहां तक तो आपको समझ में आ गया होगा आइए और भी इसके बारे में details में जानते हैं। 

Bulk Posting Kya Hai - Bulk Posting Meaning in Hindi

Table of Contents

Bulk Posting Kya Hai – Bulk Posting Meaning in Hindi

जब किसी एक bank account से अनेक लोगो के bank account में पैसा जमा किया जाता है तो यह bulk posting कहलाता है। थोक में पैसे जमा करने या निकालने को बल्क पोस्टिंग कहते हैं बल्क पोस्टिंग का उपयोग एक से अधिक और अनेक लोगों के बैंक अकाउंट में पैसा जमा करने या निकालने के लिए किया जाता है।

उदाहरण देकर हम आप को समझाते हैं अगर आप किसी एक कंपनी के मालिक हैं और आपके कंपनी में 500 लोग कार्य करते हैं कर्मचारी हैं और उन्हें आप हर महीने उन्हें सैलरी या वेतन प्रदान करते हैं देते हैं ऐसे में आपको 500 लोगों का सैलरी बारी-बारी में उनके खाते में भेजने में काफी ज्यादा समय लग सकता है और काफी ज्यादा मुश्किल भी होगा। 

आपको उन सभी कर्मचारियों के बैंक अकाउंट में पैसे भेजने में होने वाली problem को दूर करने के लिए बैंक में एक सर्विस आती है जिसका नाम हम Bulk Posting कहते हैं I

बल्क पोस्टिंग का उपयोग बैंकिंग के साथ-साथ इसे हर उस जगह इस्तेमाल किया जाता है जहां हमें एक साथ बहुत जगह में डाटा प्रदान करना होता है। 

इसका उपयोग बैंकिंग में तो बहुत बाद में शुरू होता है पहले तो इसका उपयोग एक समय पर बहुत सारी जगह ईमेल भेजने के लिए होता है लेकिन जब से इसका उपयोग बैंकिंग में होने लगा है हमारी जिंदगी थोड़ी और आसान होती गई है क्योंकि यह एक ऐसा साधन है जिसका उपयोग करके हम एक साथ बहुत जगह में डाटा भेज सकते हैं। 

या एक बार में एक ही अकाउंट से बहुत सारे अकाउंट में नियमित रूप से धनराशि को भेज सकते हैं इसका खास करके इस्तेमाल बैंकों में किया जाता है और यह क्यों किया जाता है उसे भी हम विस्तार में समझेंगे। 

सबसे Importent  बात तो यह है कि यह भारत को और  मॉर्डन उज्जवल बनाने की एक निशानी है और यह एक टेक्नोलॉजी के बढ़ने का बहुत बड़ा सबूत है हमारा भारत हर तरह से विकसित हो रहा है और बैंक में बल्क पोस्टिंग के इस्तेमाल से हमारे बैंकिंग की सुविधाएं भी एक नए दर्जे पर विकसित हो गई है। 

बल्क पोस्टिंग के इस्तेमाल से सबसे बड़ा फायदा बैंकिंग को और सही से करने में हुआ है यह बिजनेस और हर प्रकार के लेनदेन को बहुत ही आसान तरीके से करने में सहायता करता। 

इसके इस्तेमाल से हम जितने मर्जी लोगों के साथ लेनदेन कर सकते हैं और साथ में इस प्रक्रिया में ज्यादा समय भी खर्च नहीं होता है बल्क पोस्टिंग की मदद से हम एक साथ बहुत सारे लोगों के खाते में पैसे भेज सकते हैं और इसमें काफी कम समय की लागत लगती है। 

जितना समय आपको एक खाते में पैसे भेजने में लगने दिया लगेगा उतने ही समय में आप तमाम सभी खाते में एक ही साथ में एक ही समय में पैसे भेज सकते हैं इसका उपयोग आप सभी नहीं कर सकते हैं इसका उपयोग कौन कर सकता है उस सभी के बारे में भी हम इसी ही ब्लॉग पोस्ट में जानने वाले हैं तो आइए और भी सवालों के आपके आंसर देते हैं। 

Bulk Posting  क्यों किया जाता है ?

  1. बल्क पोस्टिंग का उपयोग टाइम बचाने के लिए किया जाता है।
  2.  बल्क पोस्टिंग का उपयोग Salaried Person को सैलरी देने के लिए किया जाता है।
  3.  विभिन्न सरकारी/गैर सरकारी योजनाओं के  लाभार्थियों को एक साथ उनके खाते में पैसे भेजने के लिए बल्क पोस्टिंग (Bulk Posting) का उपयोग किया जाता है।
  4. इस सर्विस का उपयोग करने से पैसे सही समय पर सही व्यक्ति को मिल पाता है।
  5. बल्क पोस्टिंग का उपयोग करने से बार-बार सर्विस चार्ज भी नहीं देना पड़ता है।

Bulk Posting का उपयोग कब किया जाता है ?

बल्क पोस्टिंग का उपयोग कब किया जाता है जब बारी बारी से किसी व्यक्ति के खाते में पैसे भेजना काफी जटिल हो जाता है यूं कहे तो काफी ज्यादा लोगों के खाते में जब पैसे भेजने की नौबत आती है तब जाकर के बल्क पोस्टिंग का उपयोग किया जाता है। इससे समय और पैसा दोनों का बचत होता है। 

SBI Bulk Posting  क्या है ?

जब एसबीआई के खाते से बहुत सारे लोगों को एक साथ पैसा भेजना होता है तब एसबीआई खाता धारक अपने किसी नजदीकी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शाखा में जाकर या खुद से इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से बहुत सारे लोगों के खाते में एक साथ पैसे ट्रांसफर करने का रिक्वेस्ट डालता है, इसे हम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का बल्क पोस्टिंग कहते हैं।

Bulk Posting कैसे किया जाता है ?

बल्क पोस्टिंग दो तरीके से किया जाता है एक ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग (Online Internet Banking) के माध्यम से और दूसरा Offline बैंक में जाकर किया जाता है।

  1. ऑनलाइन बल्क पोस्टिंग कैसे किया जाता है:- 

  • सबसे पहले आपको अपने इंटरनेट बैंकिंग का यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉगइन कर लेना है चाहे आप का खाता किसी भी बैंक में क्यों ना हो।
  •  उसके बाद आपको ट्रांसफर के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  •  आपको यहां पर बल्क पोस्टिंग करने का एक ऑप्शन दे दिया जाएगा इस ऑप्शन  को यूज करके आप बहुत सारे अकाउंट को एक साथ ऐड कर सकते हैं यहां पर आपको अकाउंट की डिटेल डालने हैं जिनको आप पैसे भेजना चाहते हैं।
  •  उसके बाद आपको यह पूछेगा कि एक बार ट्रांसफर करना है या बार बार अगर आप यही सेम अमाउंट हर महीने भेजना चाहते हैं तो आप पर मंथ भी सेलेक्ट कर सकते हैं इससे आपको बार-बार पैसे ट्रांसफर करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी, आप जितना अमाउंट सेट करेंगे उधना माउंट हर महीने आपके खाते से कट जाएगा और उन सभी लोगों के खाते में अपने आप क्रेडिट होता रहेगा।
  1. ऑफलाइन बल्क पोस्टिंग कैसे किया जाता है:-

  • आपको सबसे पहले एक लिस्ट तैयार करना है जिसमें आप उन व्यक्तियों के नाम, अकाउंट नंबर, आईएफएससी कोड, अमाउंट यह सब डाल कर के बैंक मैनेजर को देंगे।
  •  उसके बाद टोटल अमाउंट आपका जितना भी होगा उतने का आपको डेबिट  फॉर्म, या चेक  भर के मैनेजर को दे देना है।
  •  उसके बाद आप के खाते से पैसे कट जाएंगे और सभी खातों में एक साथ पैसे एक ही समय पर चले जाएंगे बाकी का काम बैंक का हो जाता है।

Bulk Transaction in SBI Bank

  • एक बैंक में, Bulk Posting Credit का अर्थ है एक साथ कई खातों को क्रेडिट करना।

  • जब भी धन को एक ही स्रोत से कई खातों में जमा करने की आवश्यकता होती है, तो यह उत्पन्न होता है।

  • लेन-देन का एक समूह तैयार किया जाता है जिसमें शेष राशि नियोक्ता के खाते से डेबिट की जाती है और साथ ही कई अलग-अलग कर्मचारियों के खाते में जमा की जाती है।

  • एसबीआई बैंकों के मामले में, बैंक द्वारा जारी लाभांश का उपयोग उचित शेष राशि वाले बैंक खाते के प्रबंधन के लिए भी किया जा सकता है।

  • यदि शेष राशि अधिक है, तो उच्च लाभांश भी होगा।

  • बल्क पोस्टिंग के उदाहरण हैं पेंशन, कॉरपोरेट वेतन, सरकार से मिलने वाली सब्सिडी आदि।

Bulk Posting Meaning in Hindi

  • बैंक में, बल्क पोस्टिंग का अर्थ है एक साथ कई खातों को क्रेडिट करना। जब भी धन को एक ही स्रोत से कई खातों में जमा करने की आवश्यकता होती है, तो यह उत्पन्न होता है।

  • लेन-देन का एक समूह तैयार किया जाता है जिसमें शेष राशि नियोक्ता के खाते से डेबिट की जाती है और साथ ही कई अलग-अलग कर्मचारियों के Salary खाते में जमा की जाती है।

  • एसबीआई बैंकों के मामले में, बैंक द्वारा जारी लाभांश का उपयोग उचित शेष राशि वाले बैंक खाते के प्रबंधन के लिए भी किया जा सकता है। यदि शेष राशि अधिक है, तो उच्च लाभांश भी होगा।

  • बल्क पोस्टिंग के उदाहरण हैं पेंशन, कॉरपोरेट वेतन, सरकार की ओर से मिलने वाली सब्सिडी आदि।

यह एक प्रकार की Bulk Posting Transactions है जब क्रेडिट या डेबिट की संख्या को विशेष दिन के रूप में पोस्ट किया जाना है जैसे पेंशन क्रेडिट, वेतन क्रेडिट, लाभांश करोड़ या डेबिट जैसे ऋण किस्त, टीडीएस, बिल वसूली इत्यादि। इसमें थोक पोस्टिंग की जाती है सिंगल पोस्टिंग के साथ।

इस मामले में मेरा मानना है कि यह एसबीआई में खाता बनाए रखने के लिए आपका लाभांश है। अगर आप अभी भी नहीं समझे हैं। इसे एसबीआई की ओर से आभार के रूप में स्वीकार करें क्योंकि आप उनके बैंक में बचत कर रहे हैं। यदि आप एक बड़ा संतुलन बनाए रखते हैं तो लाभांश अधिक होगा।

Advantages Of Bulk Posting (Bulk Posting के फ़ायदे )

  • इसमें समय का बचत होता है।
  • बार-बार पैसे भेजने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है।
  •  सरकारी  या गैर सरकारी कर्मचारियों को  समय पर सैलरी  देने में आसानी होती है।
  • बल्क पोस्टिंग की परिभाषा : एक समय पर एक साथ अनगिनत अकाउंट या फिर लोगों तक डाटा या पैसे को पहुंचाना
  • Bulk posting means in Hindi = थोप में भेजना 

बल्क पोस्टिंग का इस्तेमाल स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा किया जाता है स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा एक साथ अनगिनत लोगों के खाते में नियमित राशि को भेजा जाता है इसको एक ट्रांजैक्शन ही गिना जाता है। 

इस प्रक्रिया से एक ही सोर्स से अनगिनत खातों तक पैसे पहुंचाए जाते हैं और इसमें इंसानों द्वारा होने वाली गलतियां नहीं होती है जिसके कारण यह ज्यादा सटीक (एक्यूरेट) होता है। 

बैंक में बल्क पोस्टिंग का इस्तेमाल किसने और कब किया 

बल्क पोस्टिंग का इस्तेमाल सबसे पहले स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा किया गया था और अभी भी इसकी सुविधा सिर्फ स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया द्वारा ही दी जाती है। 

Bulk Posting Kya Hai - Bulk Posting Meaning in Hindi

बल्क पोस्टिंग का इस्तेमाल तो बहुत समय से हो रहा है पर कब से हो रहा है इस बात का कोई ठोस प्रमाण इन्टरनेट पर नही है पर हमारी रिसर्च से इतना पता चला है की 2016 से तो निश्चित रूप से इसका इस्तेमाल हो रहा है पर लोगों के अन्दर जागरूकता की कमी के कारण ही ज्यादा लोग इसके बारे में नही जानते है। 

  • इस में एस बी आई ने एक साथ बहुत सारे खातों में अपनी मर्ज़ी की राशी भेजने की सुविधा प्रदान की है। 
  • यह सिर्फ एस बी आई के खाते से होता है। 
  • एस बी आई के खाते से किसी भी बैंक के खाते पर बल्क पोस्टिंग के द्वारा पैसा भेजना मुमकिन है। 

घर बैठे बल्क पोस्टिंग से ट्रांजैक्शन कैसे करे 

  • बल्क पोस्टिंग करने के लिए आपका अकाउंट एसबीआई का होना चाहिए। 
  • बल्क पोस्टिंग हम नेट बैंकिंग की सहायता से करेंगे। 
  • आपको उन सब लोग जिनको आप पैसा भेजना चाहते है उनके नाम और उनके बैंक अकाउंट, आईएफएससी कोड और उनका बैंक कौन सा है आदि जानकारियों को एक एक्सेल शीट पर लिखना है और एक कॉलम में आपको यह भी बताना है कि इन लोगों को कितना-कितना पैसा भेजना है। 
  • एक्सेल शीट तैयार होने के बाद इसे कंट्रोल प्लस एस के द्वारा सेव कर देना है। 
  • अपना नेट बैंकिंग खोलिए और साइड में देखेंगे कि बल्क ट्रांजैक्शन या बल्क अमाउंट नाम का भीआप्शन मौजूद होगा
  • इस आप्शन पर जाने पर आपको अपलोड एक्सल शीट या पर अपलोड डॉक्यूमेंट का ऑप्शन दिखेगा यहां से आपको अपनी एक्सल शीट नेट बैंकिंग पर अपलोड कर देनी है। 
  • अगर यह एक्सल शीट सही होगी तो यह अपलोड सक्सेसफुली हो जाएगी और किसी भी प्रकार की गलत जानकारी एक्सेल शीट पर होने पर यह error देगा और आपकी एक्सेल सीट अपलोड नहीं होगी। 
  • सही से अपलोड होने पर CONTINUE के बटन पर क्लिक करे और जैसे आप कही और पैसा भेजते है वैसे ही यह प्रक्रिया भी होगी और कुछ देर में आपका ट्रांजैक्शन पूरा हो जायेगा। 

इस प्रकार आप घर बैठे एक्सेल शीट की सहायता से और नेट बैंकिंग का उपयोग करके अपने एसबीआई अकाउंट से जितने लोगों को चाहे उतने लोगों को अपनी मर्जी की अमाउंट एक समय पर एक ट्रांजैक्शन के द्वारा भेज सकते हैं।

Must Read: Jio Coin क्या है इसकी Launch की Date, Price और इसे कैसे खरीदा जा सकता है

बल्क पोस्टिंग का उपयोग कब और कहां होता है

अगर बैंकिंग के नजरिए से देखें तो बल्क पोस्टिंग का उपयोग निम्नलिखित जगह पर होता है। 

  • कंपनियों में इस्तेमाल 

बल्क पोस्टिंग का उपयोग कंपनियां अपने कर्मचारियों को सैलरी देने के लिए करती हैं इसीलिए बहुत कंपनियों के कंपनियों को सैलरी एक ही date पर मिलती है। 

बल्क पोस्टिंग की सहायता से कंपनियां एक ही दिन एक ही समय पर एक ही बार में अपने सब कर्मचारियों को वेतन देने में कामियाब हो पाती है। 

  • सरकार की योजनाओं में सहायक

सरकार द्वारा चलाई जाने वाली योजनाएं जिनमें सरकार लोगों को पैसा देती है वह इस योजना को सफल करने के लिए बल्क पोस्टिंग का ही उपयोग करती है। 

इसी कारण सभी लोगों के पास एक साथ पैसा पहुंच जाता है, जिन लोगों को सरकार पैसा देना चाहती है उन लोगों को सरकार इसी प्रक्रिया द्वारा ही पैसे दे पाती है। 

  • बिज़नस में लेन देन करने के लिए

किसी भी प्रकार के बिजनेस में जब पैसों के ट्रांजैक्शन को एक साथ करने का काम होता है तब बल्क पोस्टिंग का उपयोग किया जाता है यह एक साथ जितने मर्ज़ी चाहे उतने कर्मचारियों या लोगों के खाते पर एक बार में पैसा भेजने का साधन है। 

  • सरकारी नौकरी वालों को वेतन देने के लिए 

सरकार सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को भी बल्क ट्रांजैक्शन के द्वारा ही पैसा भेजती है। 

आम शब्दों में कहें तो बैंक पोस्टिंग का प्रयोग उन सब जगह होता है जहां पर एक श्रोत से बहुत सारे लोगों या खातों तक पैसा भेजा जाता है। 

और बल्क पोस्टिंग में आप अलग-अलग लोगों तक अलग-अलग अमाउंट में पैसा भेज सकते हैं और यह सारी प्रक्रिया एक ही ट्रांजैक्शन में पूरी हो जाती है यानी एक समय पर यह सारी प्रक्रिया पूरी हो जाती है। 

बल्क पोस्टिंग कैसे मुमकिन हो पाया है

अभी तक यह सुविधा सिर्फ एसबीआई के बैंक द्वारा जारी की गई है पर यह अच्छी बात है कि एसबीआई के खाते द्वारा  हर तरह के बैंक में बल्क पोस्टिंग द्वारा पैसा भेजा जा सकता है। 

बल्क पोस्टिंग बढ़ती टेक्नोलॉजी और सॉफ्टवेयर के कारण मुमकिन हो पाया है एक साथ सबका ट्रांजैक्शन उसी प्रकार होती है जैसे एक साथ एक खाते से दुसरे खाते पर ट्रांजैक्शन होता है। 

इस प्रक्रिया में हम सॉफ्टवेयर को एक ही बार में उन सब का डाटा देते हैं जिसमें ट्रांजैक्शन करनी है और जिस प्रकार से एक खाते का दुसरे खाते पर ट्रांजैक्शन होता है उसी प्रकार से यह यह खाते से मल्टीपल खातों में पैसा भेजा जाता है। 

ऐसा करने के लिए एडवांस सॉफ्टवेर की ज़रुरत होती है यह बढ़ती हुई टेक्नोलॉजी की निशानी है। 

भारत में तो यह इतना विकसित नही है पर बाहर के देशों में बहुत सालों से ही हर बिजनेस में बल्क पोस्टिंग का उपयोग होता है। 

वह जब भी अपने कर्मचारियों को उनकी सैलरी देते हैं तो वह एक ही तारीख को और एक ही समय पर बल्क पोस्टिंग के द्वारा सैलरी देते हैं चाहे वह बड़े पोजीशन वाले कर्मचारी को दे या छोटे पोजीशन वाले कर्मचारी को दे। 

क्योंकि बल्क पोस्टिंग में यह सुविधा दी गई है कि आप एक साथ ही अलग-अलग अमाउंट में पैसे भेज सकते हैं यानी आप एक साथ एक व्यक्ति को 10000 भी भेज सकते हैं और उसी समय आप दूसरे व्यक्ति को 5000 भी भेज सकते हैं। 

बल्क पोस्टिंग के फायदे

  • समय का बचना 

बल्क पोस्टिंग के द्वारा समय बचता है यानी एक व्यक्ति से एक व्यक्ति तक यदि आपको ट्रांजैक्शन करनी हो तो सोचिये की यदि एक व्यक्ति से 100 व्यक्ति तक ट्रांजैक्शन करनी हो तो कितना समय लग सकता है। 

आप खुद सोच सकते हैं बल्क पोस्टिंग द्वारा एक ही समय में एक ही बार में सबी व्यक्तियों के खाते पर एक ही समय में  ट्रांजैक्शन कर सकते हैं तो फालतू में अपना समय एक एक ट्रांजैक्शन करके क्यों बर्बाद करना। 

  • घर बैठे ट्रांजैक्शन

यह ध्यान देने वाली बात है कि बल्क पोस्टिंग बैंक के द्वारा की जाये या फिर घर पर बैठकर नेट बैंकिंग की सहायता से की जाये दोनों ही तरीकों में बल्क पोस्टिंग सिर्फ एसबीआई के अकाउंट द्वारा ही हो सकती है। 

सिर्फ एसबीआई का अकाउंट इतना सक्षम है कि वह एक साथ बहुत सारे लोगों के अकाउंट में पैसे भिजवा सकता है और किसी भी बैंक में यह सुविधा अभी तक तो मौजूद नहीं है। 

  • ट्रांजैक्शन के पैसे न लगना और उल्टा मिलना 

वैसे तो ट्रांजैक्शन करने के पैसे कटते हैं पर बल्क पोस्टिंग की सुविधा को लोगों तक पहुंचाने के लिए और लोगों को इसके प्रति जागरूक बनाने के लिए एसबीआई बल्क पोस्टिंग करने पर आपको ट्रांजैक्शन करने के पैसे देती है यानी जो ट्रांजैक्शन करने के हमारे पैसे कटते थे वही ट्रांजैक्शन करने के पैसे हम ही को मिल जाते है। 

इसके कुछ प्रमाण भी हमारे पास मौजूद हैं आप यूट्यूब पर देख सकते हैं बहुत सारे लोगों ने यह प्रमाणित किया है कि उन्होंने बल्क पोस्टिंग का उपयोग किया और उनको  ₹7 या  ₹8 अमाउंट वापस से मिले, यानी ट्रांजैक्शन का पैसा नहीं लगता है उल्टा वापस मिलता है। 

  • ट्रांजैक्शन सही से होना 

इंसानों से ही तो गलतियां होती हैं पर बार-बार ट्रांजैक्शन करने से ज्यादा गलतियाँ होने की संभावना होती है पर अगर हम बल्क पोस्टिंग की बात करें तो गलती होने की संभावना कम हो जाती है क्योंकि बार-बार ट्रांजैक्शन करने से हो सकता है की व्यक्ति से डाटा गलत इंटर हो जाये पर यदि बल्क पोस्टिंग की बात करे तो एक ही बार डाटा डालना होता है जिससे गलत होने की संभावना भी कम होते है। 

और यदि सही डाटा डाला है तो 99.9% ट्रांजैक्शन में कोई गलती नहीं होगी क्योंकि गलती तो तब होती है जब डाटा डालने वाले व्यक्ति ने जिस ने डांटा भरा है उसने गलत डाटा भर दिया हो। 

  • बिज़नस का तेज़ी से बढ़ना 

बल्क पोस्टिंग के कारण ही बिजनेस और तेजी से बढ़ रहा है जहां लेनदेन की समस्या एक बहुत बड़ी समस्या थी जहां बिजनेस वालों को पैसों का लेन देन करने के लिए भी लोगों को रखना पड़ता था वहां एक ही व्यक्ति के द्वारा या व्यक्ति खुद चाहे तो अकेले ही बल्क पोस्टिंग की प्रक्रिया के द्वारा लेन देन कर सकता है जिसके कारण और लोगों को भर्ती करना या लेनदेन को लेकर चिंता में रहना या समय बेकार करने वाली समस्या नहीं होती हैं। 

बल्क पोस्टिंग के नुकसान

बल्क पोस्टिंग का वैसे तो कोई नुकसान नहीं है पर इसमें हमें एक्सल शीट पर डाटा भर के एंटर करना होता है या तो आप इसे बैंक में जमा करवाएं या तो फिर नेट बैंकिंग के इस्तेमाल करके खुद ही बल्क पोस्टिंग की प्रक्रिया करें दोनों में ही आपको सही डाटा एंटर करना होता है। 

यदि आपने गलत डाटा एंट्री किया हो तो ही ट्रांजैक्शन एक जगह से दूसरी जगह चली जाति है पर इसको भी सही करने के तरीके है हमें आशा है की आप Bulk posting means in hindi के साथ साथ बल्क पोस्टिंग से जुडी सभी ज़रूरी बातें समझ गए होंगे। 

अगर आपके अकाउंट में गलती से बल्क पोस्टिंग द्वारा पैसे आ गये हो तो क्या करे 

यदि आप अपने अकाउंट में आये पैसों के असली उपभोक्ता नही है तो उन पैसो का उपयोग न करे क्योंकि जहाँ की गलती के कारण पैसे आपके पास आये है अगर वहाँ से कार्यवाही हुई तो आपको उतने पैसे वापस करने होंगे जितने आपके पास गलती से आ गये है। 

और यदि आपने गलती से आये पैसों को खर्च कर लिया होगा तो आपको सजा भी हो सकती है इसके भी कई क़ानून बने है तो इसलिए अगर आपको इस बात का पता है की आपके अकाउंट में गलती से पैसे आ गए हो तो एस बी आई की शाखा से संपर्क करे। 

एस बी आई की शाखा से संपर्क करने पर आपको एक फॉर्म भरना होगा उसके बाद जो भी प्रक्रिया बताई जाए वह प्रक्रिया करनी होगी और आपके गलती से आये पैसे एस बी आई वापस ले लेगी। 

सिर्फ एस बी आई के द्वारा ही पैसा वापस हो सकता है इसलिए किसी गलत फैमी में पड कर अपनी जानकारी किसी को भी मत दे दीज़ियेगा। 

आज कल बहुत से फ्रॉड हो रहे है इसलिए अपनी जानकारी कम से कम जगह दीजिए और अपने फ़ोन पे आया ओटीपी तो पक्का किसी को मत बताइए। 

Bulk Posting Question(FAQ)

Bulk Posting क्यों किया जाता है?

बहुत सारे खाते में एक साथ पैसे भेजने के लिए बल्क पोस्टिंग का उपयोग किया जाता है।

Bulk Posting के क्या फ़ायदे हैं?

कम समय में एक साथ बहुत सारे खाते में पैसे भेज सकते हैं। बल्क पोस्टिंग से समय बचता है और लेन देन आराम से हो जाता है

बल्क पोस्टिंग क्या है ?

बल्क पोस्टिंग एक साथ जाता या किसी जानकारी या पैसे को इन्टरनेट की सहायता से एक श्रोत से जितने मर्ज़ी श्रोत पर भेजना होता है वैसे तो इसका सबसे ज्यादा इस्तेमाल बैंकिंग में होता है जिसके कारण लोग बल्क पोस्टिंग से सिर्फ बैंकिंग की बल्क पोस्टिंग हे समझते है

बल्क पोस्टिंग का उपयोग कौन करते हैं?

इसका उपयोग अपने कर्मचारियों को वेतन देने के लिए सरकारी और ग़ैर सरकारी संस्थान करते हैं।

Conclusion

हमने आज इस आर्टिकल Bulk Posting Kya Hai – Bulk Posting Meaning in Hindi में बल्क पोस्टिंग की सभी जानकारी देने का प्रयास किया है। 

अगर फिर भी आपके मन में कोई आशंका है तो हमें Comment करके बताइए हम उसका भी जवाब देंगे, बल्क पोस्टिंग से हमारा जीवन और आसान हो गया है। 

हम आशा करते है की आज आपको बल्क पोस्टिंग समझ में आ गयी होगी अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस आर्टिकल को Share करिए, धन्यवाद

4/5 - (2 votes)

Leave a Comment

which cryptocurrency is best? Meta Verified Facebook and Instagram to get paid verification badge IND vs AUS 3rd Test Border Gavaskar Trophy 2023 Greece train collision at least kills 32 and injures 85 full hd dr babasaheb ambedkar hd wallpaper latest Free Download 2023