ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं

नमस्कार दोस्तों Cryptoblackmoney.com पर आपका स्वागत है यदि आपने भी अपनी वेबसाइट को ब्लॉगर पर बनाया है और आप भी यह जाना चाहते हो कि आप अपनी ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ा सकते हो।

क्योंकि आज के समय में किसी भी ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed रैंकिंग की बहुत Important factor बन गई है।

तो दोस्तों आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा जिससे आपको पता लग जाएगा कि आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ा सकते हो।

ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं

ब्लॉग या वेबसाइट की Loading Speed क्या होती है

मैं आपको बताना चाहूंगा कि किसी वेबसाइट या ब्लॉग की लोडिंग स्पीड इस बात को दर्शाती है कि कोई भी इंसान जब अपनी किसी Query को गूगल में सर्च करता है तो उसके सामने Top 10 Results show करते हैं।

जिसमें से वह अपने मन के मुताबिक किसी एक पर click करके उसे open करता है तो वह वेबसाइट कुछ मिली सेकंड या सेकंड में ओपन हो जाती है यह समय ही website की loading speed को दर्शाता है।

जिस वेबसाइट को ओपन होने में जितना कम समय लगेगा उसकी लोडिंग स्पीड इतनी अच्छी होगी इस तरह यूजर को जल्द से जल्द उसका कंटेंट मिल जाएगा और वह उसे पढ़ पाएगा।
लेकिन यदि वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कम है तो वह देरी से ओपन होगी या ओपन ही नहीं होगी इस तरह आया हुआ user वहीं से लौट जाएगा और किसी दूसरी वेबसाइट को ओपन करेगा।

इस तरह website की speed की वजह से आज की रैंकिंग भी कम होने शुरू हो जाएगी क्योंकि आज के समय में वेबसाइट की लोडिंग स्पीड SEO का बहुत Important factor बन गया है।

ब्लॉग या वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे चेक करें

यदि आप अपने वेबसाइट की loading speed चेक करना चाहते हो तो इंटरनेट में आपको बहुत से टूल्स मिल जाएंगे या तो साइट मिल जाएंगे जिनके जरिए आप अपनी वेबसाइट की loading speed चेक कर सकते हो।

कुछ वेबसाइट एवं Tools के नाम इस प्रकार हैं –

Page Speed Insights, GTMetrix, Pingdom Tools: Website Speed Test

Page Speed Insights : – गूगल द्वारा खुद बनाया गया Tools है इसकी मदद से आप वेबसाइट की स्पीड चेक कर सकते हो और errors का पता लगा सकते हो

GTMetrix : – यह भी एक बहुत अच्छा दोस्त है जिससे वेबसाइट की Loading Time और Performance का पता लगा सकते हैं

Pingdom Tools : – Pingdom Tools की मदद से आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड का पता लगा सकते हो और साथ ही साथ में आप यह भी पता लगा सकते हो कि आपके वेबसाइट में कौन से ऐसे Elements है जो load होने में अधिक समय ले रहे हैं

ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं

वैसे दोस्तों ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड एवं server down की problem आदि की चिंता बहुत कम ही होती है क्योंकि blogger platform की Google खुद handle करता है।

फिर भी दोस्तों मैं आपको कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताना चाहूंगा जिससे आप अपनी वेबसाइट की स्पीड को और बेहतर कर सकते हैं।

1. Compressed Images का use करना

यदि आप अपने वेबसाइट या ब्लॉग पर compressed images का उपयोग करते हो तो आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ जाएगी

जिससे आपकी वेबसाइट क्लिक करते ही कुछ सेकंड में ओपन हो जाएगी।

Images को Compressed करने के लिए internet में बहुत से अच्छे tools आपको आसानी से मिल जाएंगे।

2. Mobile Friendly Themes का उपयोग करें

अपनी वेबसाइट की लोडिंग टाइम तो कम करने के लिए आपको मोबाइल फ्रेंडली टीम का यूज करना चाहिए

इंटरनेट पर बहुत से मोबाइल फ्रेंडली ब्लॉगर टेंप्लेट आसानी से मिल जाएंगे।

3. Fast Loading Theme का उपयोग करके

आपने Website के लिए एक अच्छी Theme का use करें जो दिखन में अच्छी होने के साथ-साथ Fast Loading भी हो।

इंटरनेट में बहुत सारी ऐसी Themes मिल जाएंगे जो बहुत अच्छी speed और performance भी देती हैं।

4. HTML, CSS and JavaScript को Minify करके

आप अपनी website से HTML CSS and JavaScript को Minify करके Website की speed और performance को बढ़ा सकते हो
यह चीज़ Google द्वारा भी recommends की जाती है।

5. Ads की संख्या कम करके

यदि आपने अपनी वेबसाइट पर बहुत सारे ads लगा रखे हैं तो आप अपने ads की संख्या को कम कर अपनी वेबसाइट की Speed को बढ़ा सकते हैं और अपने website का user experience को भी अच्छा कर सकते हैं।

6. Remove Unwanted Widgets

यदि आप अपनी वेबसाइट unwanted widgets लगा के रखे हो तो आपको उनको तुरंत हटा देना चाहिए क्योंकि यह Widgets आपके वेबसाइट की लोडिंग स्पीड को कम कर देते हैं।

7. Minimum Post Number On Homepage

आप अपनी वेबसाइट के होमपेज में कम से कम नंबर ऑफ पोस्ट सो करनी चाहिए जिसे भी कोई भी यूज़र आए तो आपका कंटेंट जल्दी से जल्दी लोड हो सके।

8. Remove Background Images

Internet में बहुत से ऐसी थीम्स है जिनमें background इमेज लगी होती है जिसकी वजह से वेबसाइट की लोडिंग टाइम बढ़ जाता है

आप इस background image को हटाकर अपनी ब्लॉगर साइट की स्पीड को बढ़ा सकते हैं।

Conclusion

जैसे कि दोस्तों मैं आशा करता हूं आपको पता लग गया होगा कि ब्लॉगर पर बनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड कैसे बढ़ाएं किंतु यदि आपके मन में अभी भी किसी तरह का सवाल रह गए हैं तो आप कमेंट कर जरूर पूछें मैं जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा।

और यदि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों और करीबियों के साथ शेयर जरूर करें।

धन्यवाद मेरे प्रिय मित्रों,

Leave a Comment

which cryptocurrency is best? Meta Verified Facebook and Instagram to get paid verification badge IND vs AUS 3rd Test Border Gavaskar Trophy 2023 Greece train collision at least kills 32 and injures 85 full hd dr babasaheb ambedkar hd wallpaper latest Free Download 2023