नमस्कार दोस्तों यदि आप भी नया-नया Blogging Start करने की सोच रहे हो तो आपके मन में भी कई सवाल उठ रहे होंगे जैसे की किस टॉपिक पर ब्लॉगिंग कर के सबसे ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं? या ब्लॉग किस टॉपिक पर बनाये ?
तो दोस्तों आपको चिंता करने की कोई बात नहीं है आप सही जगह आये हैं आज मैं आपके इस दुविधा का समाधान पोस्ट के अंत जरूर कर दूंगा तो आप इस पोस्ट को लास्ट तक जरूर पढ़ियेगा।
आज मैं आपको बताऊंगा की आपको अपना Blog Kis Topic par banaye , अपने Blog ke liye Topic select kaise karen और कौन -कौन Niches हैं जिससे आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।

Table of Contents
Blog Kis Topic Par Banaye – Best Topic For Blog
आज मैं आपको बताऊंगा वह कौन कौन से Topic है जिन पर आप blog बना सकते हो इनमें से कुछ टॉपिक में आपको बहुत ज्यादा Traffic मिलेगा परंतु उसमें CPC कम होगी लेकिन कुछ टॉपिक में कम Traffic मिलने पर भी अच्छी CPC मिलेगी।
1. Technology ब्लॉग (Technology Niche)
Technology Niche High CPC वाली Niche इस पर आपको बहुत कम Impression और Click पर अच्छे खासे पैसे मिलते हैं क्योंकि आज का समय टेक्नॉलॉजी पर है हर दिन कोई न कोई नई टेक्नोलॉजी हमारे सामने आ रही है इसलिए इस Niche पर अच्छे Advertiser की कमी नहीं है।
यदि आप इस niche पर काम करते हैं तो आप काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं परंतु इसमें काम करने से पहले आपको या ध्यान रखना होगा इस niche कंपटीशन भी बहुत ज्यादा है इसलिए इस Topic को तभी select करें जब आपको टेक्नोलॉजी के बारे में बहुत ज्यादा Knowledge और interest हो।
2. Finance Related Niche
Finance Related Niche में blog बनाने पर भी आपको High CPC मिलेगी जिससे आप बहुत ज्यादा Earning कर पाएंगे। इस Niche में आपको बताना होता है किस तरह पैसे कमा सकते हैं और अपने पैसे कहां इन्वेस्ट करें और वह कौन सा तरीका है जिसमें पैसे Invest करने से हमें ज्यादा Profit होगा यदि आपको इन सारी चीजों के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप फाइनेंस niche अपने ब्लॉग की शुरुआत कर सकते हैं।
3. Product Review पर
आज के समय में हर व्यक्ति कोई भी Product खरीदने से पहले इंटरनेट के बारे में जानकारी खोजता है और Product Review को पढ़ता है।
बहुत सी ऐसी वेबसाइट है जो प्रोडक्ट रिव्यू पर जानकारी देती है परंतु फिर भी कुछ प्रोडक्ट की सही जानकारी इंटरनेट उपलब्ध नहीं है।
इस तरह आप भी Product Review पर अपना blog बना सकते हैं क्योंकि जैसा कि आपको पता ही होगा हर दिन कोई न कोई नया प्रोडक्ट मार्केट में आता ही रहता है
इस Niche पर आप Affiliate Marketing भी कर सकते हो और हजारों dollars कमा सकते हो।
4. Digital Marketing Niche – डिजिटल मार्केटिंग ब्लॉग
जैसा कि आपको पता होगा आज इंटरनेट का वर्ल्ड है हर कोई इंटरनेट का उपयोग कर रहा है इसी वजह से इस समय डिजिटल मार्केटिंग की बहुत डिमांड है सभी कोई डिजिटल मार्केटिंग करना चाहता है और जिससे वह अपने बिजनेस को ऑनलाइन लाकर और ज्यादा पैसा कमा सकें।
यदि आपको Digital Marketing के part जैसे Social Media Marketing, E-mail Marketing, SEO, Facebook Ads & Google Ads के बारे में जानकारी है तो आप भी Digital Marketing Blog बना सकते हो।
इस blog पर भी आपको high CPC मिलेगी और साथ ही साथ में आप यहां पर Affiliate मार्केटिंग भी कर सकते हो।
5. How To Make Money Niche Blog
चाहे हमारे देश के लोग हैं या किसी और देश के वह कभी ना कभी गूगल में How To Make Money Keyword को जरूर सर्च किए होंगे। तो यह कीवर्ड पूरी दुनिया में इंटरनेट पर बहुत ज्यादा search की जाने वाला Keyword है इस Niche पर आप अपना ब्लॉग बना सकते हो।
यहां पर आपको पैसे कमाने के अलग-अलग तरीकों के बारे में बताना होगा। इस टॉपिक पर ब्लॉग बनाने से आपको कभी भी ट्रैफिक की कमी नहीं होगी और CPC भी आपको अच्छी मिलेगी जिससे आप अच्छी earning कर पाएंगे।
6. Health & Fitness Niche
जैसे की आपको पता होगा की आज के समय में सभी कोई अपने Fitness पर जरूर ध्यान देते हैं जो की सही भी है यदि आप को फिटनेस की tips के बारे में Knowledge है या फिर आप एक Doctor हैं तो आप Health & Fitness Niche पर Blog बना सकते हैं।
परतुं आपको बताना चाहूँगा कि इस niche में काफी ज्यादा competition है तो आप इस Niche के Micro Niches पर की काम करें।
यहाँ पर भी आपको high cpc मिलेगी और आप यहाँ पर Affiliate marketing कर सकते हैं।
7. Travelling Niche ब्लॉग
अगर दोस्तों आपको भी Travelling करना पसंद है यदि आप आए दिन कहीं न कहीं घूमने जाते हो तो आप अपने Experience को Blog बनाकर Share कर सकते हो।
इस तरह blog से भी आप अच्छे पैसे कमा सकते हो। Travelling Blog में आपको Travelling Companies से Sponsorship मिलने का भी Chance रहता है इस तरह आप स्पॉन्सरशिप से भी पैसे कमा सकते हो।
8. Food Niche Blog
अगर आपको भी नए नए Dishes बनाना का शौक है आप हमेशा कोई न कोई नया dish बनाते रहे है। तो आप अपने इस Talent को लोगों के साथ शेयर अपने blog द्वारा कर सकते हैं।
इस blog में आपको अपनी Recipe को शेयर करना होगा जिसे लोग बढ़ेनेगे और आपको पैसे मिलेंगे।
9. News Niche
आज के समय में लोग TV और अख़बार में News न पढ़कर Internet में पढ़ते हैं। इस तरह के blog में बहुत ज्यादा Traffic दिखने को मिलता है।
News Topic Blog पर Content की कमी कभी भी नहीं पड़ने वाली है और इस niche में आपके blog में Traffic भी जल्दी देखने को मिल जाता है।
आप न्यूज़ ब्लॉग बना सकते हो अपर इस niche में भी बहुत Competition देखने को मिलता है।
Conclusion
जैसा कि दोस्तों मैं अपने इस पोस्ट पर आप सभी को यह बताने कोशिश की है कि वह कौन-कौन सी Niches हैं जिनमें High CPC मिलती है और दूसरे तरीकों से भी आप ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
आप ऊपर बताए गए किसी भी Niche में अपना ब्लॉग बना सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
फिर भी दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा आप जब भी Blogging Start करने की सोचें तो केवल अपने Interest का ही Topic Select करें जिस पर आपको लिखना और बातें करना पसंद हो।
यदि आप किसी भी टॉपिक पर blog बना लेते हैं तो पक्का आप कुछ समय बाद उस blog पर काम करना छोड़ देंगे। आप कभी भी पैसे के पीछे मत भागे अपने Interest के पीछे भागे जिससे कि आगे आने वाले समय में पैसे भी कमा सकें और काम भी करते रहे।
मैं आशा करता हूं कि आपको पता चल गया होगा की Blog Kis Topic Par Banaye और किस Topic पर Blogging कर के सबसे ज्यादा पैसे कमाए जा सकते हैं।
फिर भी यदि आपके मन में किसी तरह का सवाल रह गया है तो आप कमेंट कर हमसे पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा।
धन्यवाद मेरे प्रिय मित्रों,