नमस्कार दोस्तों आज हम बात करेंगे Affiliate मार्केटिंग के बारे में और जानेंगे कि Affiliate Marketing करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है।
मित्रों यदि एफिलिएट मार्केटिंग करने के तरीकों की बात है तो इंटरनेट में बहुत से ऐसे तरीके हैं जिनसे affiliate मार्केटिंग की जा सकती है।
जैसे कि Social Media से, Blog बना के, You Tube से, Email Marketing करके , Paid Ads या Promotion, आदि कई तरीकों से हम Affiliate Marketing कर सकते हैं।
Affiliate Marketing करने के तरीके जानने से पहले हमें जानेंगे कि एफीलिएट मार्केटिंग क्या है –

Affiliate Marketing Kya Hai
Affiliate Marketing मार्केटिंग का ऐसा तरीका है जिसमें आप यदि किसी भी माध्यम से किसी अन्य कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन के किसी प्रोडक्ट को प्रमोट या recommend करते हो तो जिसके बदले वह कंपनी या ऑर्गेनाइजेशन आपको commission देती है इस सारी process को Affiliate Marketing कहते हैं।
वर्तमान समय में बहुत सी कंपनी अपने को product को सेल को बढ़ाने के लिए एफीलिएट प्रोग्राम बनाती हैं जिसे कोई भी व्यक्ति आसानी से ज्वाइन कर उस कंपनी के प्रोडक्ट sell कर सकता है।
जिसके बदले में कंपनी उस व्यक्ति को फिक्स रेट या परसेंटेज पर कमीशन देती है।
Affiliate Marketing करने के Platform
वैसे तो आप किसी भी प्रोडक्ट को कई तरीके से प्रमोट कर affiliate marketing कर सकते हैं तो आइए जानते हैं कुछ प्रभावशील तरीकों के बारे में जो वर्तमान में अपनाया जाते हैं –
1. Blog Website बना के
मित्रों आप ब्लॉग वेबसाइट बनाकर उसमें किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट कर affiliate marketing कर सकते हो। ब्लॉग द्वारा किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने के लिए आप अपने ब्लॉग में उस प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देनी होती है जैसे कि उसके यूज क्या-क्या है, उसके profit and loss क्या – क्या हैं आदि।
इसके साथ में आप अपनी affiliate link देकर आपकी वेबसाइट में आए हुए यूजर को उस प्रोडक्ट को buy या खरीदने को कह सकते हो।
यदि वह प्रोडक्ट यूजर को valuable लगेगा तो वह उसे जरूर खरीद लेगा।
इस तरह आपको प्रोडक्ट सेल होने पर उस कंपनी द्वारा कमीशन दे दी जाएगी।
इस तरह आप blog के माध्यम से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हो।
आज के समय में आप बहुत ही आसानी से अपना ब्लॉग बना सकते हो आज इंटरनेट बहुत से वीडियो और वेबसाइट में आपको ब्लॉग बनाने की जानकारी मिल जाएगी।
2. Social Media द्वारा
वैसे मित्रों आप सोशल मीडिया के पावर के बारे में तो जानते ही होंगे ही कि कोई भी व्यक्ति या चीज़ों की जानकारियां साेशल मीडिया प्लेटफॉर्म की मदद से पल भर में देश-विदेश में वायरल हो जाती हैं।
आप भी Social Media Platform जैसे Facebook, Instagram और LinkedIn की मदद से अपने niche के मुताबिक़ audience को एकत्रित भी कर सकते हो।
और इन audience को Products को sells कर कंपनी से affiliate commission पा सकते हो।
Facebook, Instagram & LinkedIn अपने प्रोडक्ट के niche से relative information, videos & images share कर अपने niche oriented audience इकठ्ठा कर सकते हो।
3. Email के द्वारा
Email के द्वारा भी आप Affiliate Marketing कर सकते हैं आप Lead Generation Tool की मदद से हज़ारों या लाखों कि संख्या में ईमेल इकठ्ठा कर सकते हो।
ई-मेल इकट्ठा करने के बाद आप किसी ईमेल मार्केटिंग टूल्स की मदद से उन्हें समय-समय पर email के जरिए आप अपने प्रोडक्ट के बारे में बता कर products को प्रमोट कर सकते हो।
इस तरह यदि आपके पास ईमेल की लम्बी लिस्ट तैयार हो जाती है तो आप समय – समय पर अपने नए प्रोडक्ट के बारे में उन लोगों को ईमेल के जरिए बता सकते हो।
इस तरह आप Email के जरिए Successful Affiliate Marketing कर सकते हो।
4. You Tube के द्वारा
आज के समय में आप बड़ी आसानी से अपना एक यूट्यूब चैनल बना सकते हो और उस यूट्यूब चैनल के माध्यम से आप तरह-तरह के प्रोडक्ट को प्रमोट कर उसकी लिंक को अपने डिस्क्रिप्शन बॉक्स में देखकर एफीलिएट मार्केटिंग कर सकते हो।
आज के समय में बहुत से ऐसे YouTuber हैं जो तरह-तरह के niche पर वीडियो बनाते है और Vloging भी करते हैं।
और अपने उस चैनल पर अपनी niche के मुताबिक products को प्रमोट कर काफी मात्रा में affiliate commission generate करते हैं।
5. Paid Ads or Promotion के द्वारा
मित्रों आप चाहो तो Google Ads, Facebook Ads, Pinterest Ads, Instagram Ads और अन्य तरह के Ads की मदद से किसी भी Company के Products को Promote कर सकते हो और affiliate commission generate कर सकते हो।
इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से ट्रैफिक को ला सकते हो और sells generate कर सकते हो।
परंतु ads के run करने से पहले आपको अच्छे से सारे important factor को analysis कर लेना चाहिए जिससे आपको बेहतर से बेहतर results मिल सके।
Affiliate Marketing करने के लिए सबसे अच्छा प्लेटफार्म कौन सा है
जैसे कि मित्रों मैं आशा करता हूं कि आप सभी को Affiliate Marketing के Platform के बारे में पता चल गया होगा ही।
लेकिन यदि एफीलिएट मार्केटिंग करने के लिए सबसे बेस्ट प्लेटफार्म की बात करें तो मेरे नजरिए से आप एक ब्लॉग बनाकर और उसमें गूगल या किसी अन्य तरीके से ट्रैफिक लाकर किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट्स को प्रमोट कर सकते हैं।
परंतु मेरा कहना यह बिल्कुल नहीं है कि बाकी तरीके सही नहीं है।
वास्तव में बाकी तरीके भी उतने ही सही और कारगार है जितना की यह तरीका है।
यदि आपको कोई अन्य तरीका ज्यादा अच्छा लगता है तो आप उस तरीके से भी affiliate marketing कर सकते हो।
Conclusion
जैसे कि मित्रों में आशा करता हूं कि मेरे द्वारा दी गई जानकारी आप सभी को पसंद आई होगी और आपके मन के सारे सवालों के जवाब मिल गए होंगे लेकिन फिर भी यदि आपको किसी भी बात में कोई संदेह है या कोई प्रश्न है तो आप कमेंट कर जरूर पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करूंगा।