2022 में निवेशकों के लिए सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली Cryptocurrency

दोस्तों अगर देखा जाए तो गरीब से अमीर बनने का सपना हर एक किसी को होता है और वह मन ही मन सोचता है कि मैं कैसे अधिक से अधिक पैसे कमा सकूं एक सही जगह में पैसे को इन्वेस्ट करके अधिक मुनाफा कमा सकूं लेकिन यार हर किसी को यह नहीं पता होता है।

कि हम निवेश करें तो करें कहां ऐसी कौन सी क्रिप्टोकरंसी है। जिसमें हमें निवेश करने पर अधिक मुनाफा हो और आने वाले 2022 में ऐसी कौन सी क्रिप्टोकरंसी है जो सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली है पिछले कुछ वर्षों से क्रिप्टोकरंसी का क्रेज काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है। 

उनका आंकड़ा इंटरनेट की तुलना में अधिक तेजी से बढ़ रहा है उम्मीद करते हैं कि 2025 के अंत तक एक अरब से भी ज्यादा अधिक बिटकॉइन वॉलेट होंगे इसके अलावा इंटरनेट की दुनिया भर में पहुंचकर कारण यह आंकड़ा बढ़ता रहने की उम्मीद है। 

तो आज हम आपको 2022 में सबसे अधिक मुनाफा देने वाली ऐसा कौन सा क्रिप्टोकरंसी है जो आपको सबसे ज्यादा मुनाफा देगा जिसमें आपको निवेश करने में भविष्य में अच्छा रिटर्न प्राप्त होगा। 

2022 में सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाला Cryptocurrency

क्रिप्टो करेंसी का नाम सुनते ही दिमाग में 1000 वाट का बल्ब जल जाता है दिमाग में कई सारे प्रश्न आपके अंदर पनपते रहते हैं और वही मन में ही ख्याली पुलाव पकता रहता है अगर हम सोच समझकर निवेश करें तो और कहीं भी निवेश करने से पहले जांच पड़ताल अच्छे से कर ले तो आज हम कुछ ऐसे ही क्रिप्टो करेंसी के बारे में बताएंगे जो 2022 में आपको बहुत ही ज्यादा मुनाफा दे सकती है। 

अगर हम इस वक्त क्रिप्टोकरंसी की ओर नजर डालें तो दुनिया भर में कई ऐसे पॉपुलर क्रिप्टोकरंसी आपको देखने को मिल जाएंगे जो मार्केट में आपको अधिक मुनाफा दे सकते हैं लेकिन हम को कैसे पता चले कि वह पॉपुलर के क्रिप्टोकरेंसी कौन से हैं तो स्टेप बाय स्टेप सारे क्रिप्टो करेंसी के बारे में हम आज जानेंगे कि वह कौन सा अधिक मुनाफा देने वाला 2022 में क्रिप्टोकरंसी है जो आपको नहीं पता है तो आइए जाने। 

टॉप 10 सबसे अच्छा Cryptocurrency 2022 में निवेश करने के लिए | Best Cryptocurrency To Invest 2022

  1. Bitcoin 
  2. Litecoin
  3. Ethereum 
  4. Cardano 
  5. Binance coin 
  6. Ripple 
  7. Dogecoin 
  8. Polka Dot 
  9. Simbu Inu 
  10. Solana

सबसे अच्छा क्रिप्टोकरंसी 2022 में निवेश करने के लिए कौन सा है 

बिटकॉइन (Bitcoin)

सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाले क्रिप्टोकरंसी का अगर हम बात करें या फिर जिन्हें आप निवेश कर सकते हैं और उससे अधिक रिटर्न प्राप्त कर सकते हैं ऐसा क्रिप्टोकरंसी के बारे में अगर हम सोचे तो सबसे पहले नंबर में आता है Bitcoin यह सबसे पहली क्रिप्टोकरंसी है। 

जो अभी तक अपने निवेशकों को भारी मुनाफा और सबसे ज्यादा रिटर्न दिया है थोड़ा सा समय उनको लगा है लेकिन समय के अनुसार उनको अधिक मुनाफा मिला है यह 37 लाख से 42 लाख पर बना हुआ है इनमें निवेश करने का यह बेहतरीन मौका है और यह देखा जाता है कि 2022 में इसकी कीमतों में काफी बढ़ोतरी होने वाली है इसकी कीमत 60 लाख से 70 लाख के ऊपर जा सकती है। 

लिटेकोईन (Litecoin)

क्रिप्टोकरंसी की दुनिया में बिटकॉइन क्रिप्टो करेंसी को सोने का पद रखा गया है या सोना माना जाता है तो लाइट कॉइन क्रिप्टो करेंसी को दुनिया में चांदी माना जाता है दुनिया का सबसे तेज और सबसे सस्ते दरों पर लेनदेन मात्र 2.5 मिनट में करने वाला एक डिजिटल करेंसी है। 

लाइट को इनकी माइनिंग के लिए स्क्रिप्ट माइनिंग एल्गोरिथम तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है जिसमें कोई भी क्रिप्टो माइनर एक आम कंप्यूटर से भी लाइट को इन माइनिंग कर सकता है लाइट को दुनिया भर में हजारों व्यापारी तथा बड़े-बड़े स्टोर में स्वीकार किया जाता है दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती क्रिप्टो करेंसी में से एक है जोकि 11 % की ओर से हर साल बढ़ता ही जा रहा है। 

एथेरियम (Ethereum)

अगर देखा जाए तो बिटकॉइन के बाद कठेरिया भी एक ऐसी करेंसी है जो लोगों के बीच में अपना काफी विश्वास बना रखी है और लोग इसको बहुत पसंद भी करने लगे हैं हालांकि देखा जाए तो दूसरे नंबर पर आने वाली क्रिप्टोकरंसी एथेरियम ही है और आने वाले समय में संभावना जताई जा रही है कि बिटकॉइन को पीछे छोड़ सकता है यह क्रिप्टोकरंसी भी आपको 2022 में निवेश करने के लिए उत्तम हो सकता है और यह क्रिप्टोकरंसी भी आपको अच्छा खासा मुनाफा दे सकता है। 

कार्डानो (Cardano)

इस Cryptocurrency की बात करें तो अगर पिछले साल यानी कि 2020 में अगर देखा जाए तो इसकी कीमतों को ध्यान में रखा जाए तो इसकी कीमत मात्र ₹10 के आसपास थी और अब के समय में इसकी कीमत लगभग ₹99 पर बनाई है या फिर उस से बढ़ रही है। 

कार्डोनो क्रिप्टो करेंसी निवेशकों को काफी अच्छा मुनाफा दे रही है भविष्य में यह क्रिप्टोकरंसी और भी ज्यादा और अच्छा मुनाफा या फिर प्रॉफिट आपको दिला सकती है इसलिए 2022 में आप इसमें भी अपनी किस्मत को आजमा सकते हैं और इसमें निवेश कर सकते हैं। 

विनस कॉइन (Binance coin)

इस क्रिप्टोकरंसी गेम वॉल्यूम के हिसाब से अगर देखा जाए तो यह दुनिया के सबसे बड़े क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज हो और अल्टकॉइन के अक्षरों में से ही एक है जिसमें आप इस समय 2022 में निवेश करने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है आपको एक बात बता दे कि इस कॉइन में निवेश करने के लिए कई ऐसे टॉप क्रिप्टोकरंसी होती है जिनके साथ बीएनबी तेजी से लोकप्रिय ब्लॉकचेन बैलेंस स्मार्ट चयन के लिए मूल कॉइन होता है। 

रिप्पल (Ripple)

2022 में निवेश करने के लिए रिप्पल क्रिप्टोकरंसी भी सबसे अच्छा क्रिप्टो करेंसी में से भी एक हो सकता है अगर देखा जाए तो इसमें आप अपने लोंग टाइम इन्वेस्टमेंट के लिए इसे यूज कर सकते हैं रिप्पल एक करंसी एक्सचेंज का भी कार्य कर सकता है क्योंकि यह दुनिया भर के वित्तीय लेनदेन में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करता है। 

यह पूरे विश्व में भी विभिन्न विभिन्न देशों के करंसी एक्सचेंज ओं के साथ-साथ गोल्ड और क्रिप्टोकरंसी एक्सचेंज की सुविधा को भी प्रदान करता है रिपल ने बैंक ऑफ अमेरिका के अलावा विश्व की और भी बड़े बड़े बैंकों के साथ अपना काम करने में सहयोग किया है। 

रिपल 2012 में लॉन्च होने के बाद उसके तत्पश्चात ही अपनी परफॉर्मेंस की वजह से यह विश्व में तीसरे सर्वश्रेष्ठ क्रिप्टो करेंसी की श्रेणी में पहुंच चुका था हालांकि सप्लाई ज्यादा होने की वजह से इसकी वर्तमान कीमत बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन इसमें हर कोई और आम व्यक्ति भी इन्वेस्ट कर सकता है तो यह आपके लिए इन्वेस्ट करने का एक अच्छा माध्यम बन सकता है। 

डोगेकोईन (Dogecoin)

2022 में dogecoin करेंसी भी एक सबसे अच्छा निवेश करने वाला क्रिप्टोकरंसी है दुनिया में बिटकॉइन और एथेरियम ने अपना बहुत बड़ा प्लेटफार्म और लोगों के मन में एक क्रश पैदा करके रखा है और लोग इसे बहुत ज्यादा पसंद करते हैं लेकिन अगर dogecoin की बात करें तो यह भी किसी से कम नहीं है। 

इसमें भी बहुत कम समय में अपना व्यवहार बना लिया है और लोगों के दिलों में छा रहा है अगर देखा जाए तो इसका सबसे बड़ा कारण एलन मस्क है क्योंकि एलन मस्क ट्विटर पर ट्वीट करते रहते हैं जिसके दौरान इसकी प्राइस बढ़ती जाती है यह एक अच्छा निवेश का क्रिप्टो करेंसी कारगर साबित हो सकता है। 

पोल्का डॉट (Polka Dot)

यह क्रिप्टोकरंसी अपनी लॉन्चिंग के बाद से ही विश्व में अपनी व्यवहार और परफॉर्मेंस देकर क्रिप्टोकरंसी की श्रेणी में अपनी एक जगह बनाई है जिसे हमें निवेश करने के लिए हमेशा नजर में रखना चाहिए polka-dot एक मल्टीचेन नेटवर्क टेक्नोलॉजी पर आधारित है। 

साल 2016 में जब इसके बाइटपेपर पब्लिश हुए थे तब इसके पब्लिशिंग के साथ ही एक भरोसेमंद और विश्वसनीय को सिस्टम को तैयार किया गया था जिसमें पूरे विश्व में से दुनियाभर के नामी डेवलपर्स आर्किटेक्ट और टीम लीडर ने मिलकर एक बेहद ही जटिल भविष्य के रूप में देखा तैयार की थी। 

यह क्रिप्टोकरंसी polka-dot आज एक अच्छे मुकाम पर पहुंच चुकी है और अपना परफॉर्मेंस और व्यवहार के कारण आज इस विश्व में क्रिप्टो करेंसी की रेस में शामिल हो गया है इसको बनाने वाले लोगों सबसे बड़ा नाम था Dr. Gavin Wood .

शीबा इनु (Simbu Inu)

अगर देखा जाए तो यह क्रिप्टो करेंसी भी इन्वेस्ट करने के लिए एक बेमिसाल मुकाम पर पहुंच चुकी है शीबा इनु क्रिप्टो NFT टोकन है यह क्रिप्टो करेंसी वर्ष 2020 के अगस्त के महीने में आया था शुरुआत में इसको कोई भी ज्यादा सपोर्ट नहीं मिला।

लेकिन आगे चलकर बड़े-बड़े बिजनेस में इसमें इंटरनेट लेने लगे एलन मस्क जैसे बड़े बड़े बिजनेसमैन इसमें इंटरेस्ट लेने लगे जिसकी वजह से यह वर्ष 2021 में इसकी कीमत काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है यह मार्केट वॉल्यूम सर्वाधिक ज्यादा है। 

सोलाना (Solana)

क्रिप्टो करेंसी में सोलाना भी अपने निवेशकों को अभी तक काफी अच्छा खासा मुनाफा पहुंचा चुका है और यह अपने अत्याधिक सेंसरशिप प्रतिरोधी ब्लॉकचेन के लिए जानी जाती है साथ ही इसे ग्लोबली काफी तेजी से अपनाया जा रहा है। 

फिलहाल हम इसकी कीमत की बात करें तो पिछले साल यह लगभग ₹85 का था लेकिन अगर अब हम आज की बात करें तो यह अब तक निवेशकों को लगभग 10503 फ़ीसदी का मुनाफा जिला चुका है यह क्रिप्टोकरंसी भी 2022 में निवेशकों के लिए अच्छा मुनाफा देने वाला क्रिप्टोकरंसी में से एक बन सकता है। 

Leave a Comment

which cryptocurrency is best? Meta Verified Facebook and Instagram to get paid verification badge IND vs AUS 3rd Test Border Gavaskar Trophy 2023 Greece train collision at least kills 32 and injures 85 full hd dr babasaheb ambedkar hd wallpaper latest Free Download 2023